उत्तर रेलवे के प्रमुख लोक संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के मद्देनजर कालका-शिमला सेक्शन से शिमला के लिए रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने आज शिमला सेक्शन का जायजा लेते हुए हालात पर नजर बनाए रखी और मौसम के मौजूदा हालात की रिपोर्ट उत्तर रेलवे के अधिकारियों के पास पहुंची। सूत्रों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से ट्रैक पर भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है जिस कारण रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा है।
ये ट्रेनें भी हुई रद्द
उधर, पंजाब में लगातार बारिश से अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से रेलगाड़ियों काे रोकना पड़ा। उत्तर रेलवे ने अमृतसर-नयी दिल्ली, नयी दिल्ली से जालंधर सिटी इंटरसिटी रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया। वहीं बठिंडा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया जालंधर सिटी, मुकेरियां और पठानकोट रूट से चलाया जा रहा है। बठिंडा जाने वाले यात्री अमृतसर की बजाय पठानकोट, मुकेरियां सेक्शन से होते हुए जालंधर पहुंच रहे हैं। उधर, चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को मनानवाला रोक दिया गया।
जीरकपुर (निस) : लगातार
बारिश से शहर की सभी सड़कों पर एक बार फिर पानी जमा हो गया और सड़कें नहरों
का रूप धारण कर गईं। सड़कों पर पानी के कारण यातायात में भी बाधा पड़ी। भारी
बारिश के चलते भबात गांव में एक 150 वर्ष पुराना मकान भी गिर गया। गनीमत
रही कि मकान गिरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बरसात का
सबसे अधिक प्रभाव वीआईपी रोड, बलटाना, भबात, एकेएस कालोनी और शिवालिक विहार
क्षेत्र में देखने को मिला। इन क्षेत्रों की गलियों व सड़कों तक में पानी
जमा हो जाने के कारण निवासियों को भारी परेशानी सहनी पड़ी। कुछ लोगों के
घरों में भी बरसात का पानी घुस जाने की खबर है। समाजसेवी हरपाल सिंह सोढी
और अन्य ने कहा कि ज़ीरकपुर में बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रबंध
अपर्याप्त होने के कारण हर साल लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता
है। उन्होंने मांग की कि ज़ीरकपुर में बरसाती पानी की निकासी के लिए ठोस प्रयास किये जाएं।
टाॅय ट्रेन को ब्रेक
पिंजौर (निस) कालका-शिमला रेल सैक्शन पर तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सोमवार को सुबह 8 बजे कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकल गई। इस पर रेलवे विभाग इंजीनियर पीडब्ल्यूआई धर्मपुर दौलत राम घटनास्थल पर पहुंचे और रेल कर्मियों व गैंगमैन ने मिलकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को गाड़ियों के लिए चालू कर दिया। लेकिन तब तक कालका-शिमला के बीच ट्रेनें जहां थीं रोक दी गईं। जिस कारण कालका से गई 52451 शिवालिक एक्सप्रेस सुबह 8 से लगभग 9 बजे तक जाबली के बंद पड़े रेलवे स्टेशन पर रुकी रही जबकि 52453 मेल एक्सप्रेस सवा 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक कोटी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही।
टाॅय ट्रेन को ब्रेक
पिंजौर (निस) कालका-शिमला रेल सैक्शन पर तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सोमवार को सुबह 8 बजे कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकल गई। इस पर रेलवे विभाग इंजीनियर पीडब्ल्यूआई धर्मपुर दौलत राम घटनास्थल पर पहुंचे और रेल कर्मियों व गैंगमैन ने मिलकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को गाड़ियों के लिए चालू कर दिया। लेकिन तब तक कालका-शिमला के बीच ट्रेनें जहां थीं रोक दी गईं। जिस कारण कालका से गई 52451 शिवालिक एक्सप्रेस सुबह 8 से लगभग 9 बजे तक जाबली के बंद पड़े रेलवे स्टेशन पर रुकी रही जबकि 52453 मेल एक्सप्रेस सवा 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक कोटी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही।
जीरकपुर की सड़कों पर भरे हुए बारिश के पानी का दृश्य । -निस
ठिठुरन बढ़ी, लुढ़का पारा
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में रविवार सुबह साढ़े 8 से शाम तक 34.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, वहीं मौसम में आद्रता 98 फीसदी रिकार्ड की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार दोपहर बारिश बंद होने के बाद मौसम फिर करवट लेगा।
सितंबर के आखरी हफ्ते में रातें ठंडी होंगी जबकि दिन में सूरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।
शहर से कालोनियां का कटा संपर्क
राजपुरा (निस) : लगातार बारिश ने नगर कौंसिल के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी है। कालका रोड, अंडर ब्रिज रोड, आईसीएल रोड पर वर्षा का पानी जमा हो जाने और निकासी ना होने से पुराना राजपुरा व बाईपास से राजपुरा शहर, टाउन व अन्य कलोनियां लगभग कट गई हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार शास्त्री मार्केट, जवाहर मार्केट, सुभाष मार्केट, बांस बाजार, कृष्णा मार्केट, महावीर मंदिर रोड, गौशाला रोड, ठाकुरद्वारा रोड, गुरु अर्जुनदेव कालोनी की सहित शहर व टाउन की लगभग हर गली मुहल्ले की मुख्य सड़क पर बारिश का पानी देखने को मिला। वहीं कई घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया। नगर कौंसिल के ईओ रवनीत सिंह ने बताया कि बहुत जल्द पानी निकासी के उचित प्रबंध करवाए जाएंगे ताकि दुकानदारों व इलाकावासियों को राहत मिल सके।
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में रविवार सुबह साढ़े 8 से शाम तक 34.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, वहीं मौसम में आद्रता 98 फीसदी रिकार्ड की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार दोपहर बारिश बंद होने के बाद मौसम फिर करवट लेगा।
सितंबर के आखरी हफ्ते में रातें ठंडी होंगी जबकि दिन में सूरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।
शहर से कालोनियां का कटा संपर्क
राजपुरा (निस) : लगातार बारिश ने नगर कौंसिल के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी है। कालका रोड, अंडर ब्रिज रोड, आईसीएल रोड पर वर्षा का पानी जमा हो जाने और निकासी ना होने से पुराना राजपुरा व बाईपास से राजपुरा शहर, टाउन व अन्य कलोनियां लगभग कट गई हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार शास्त्री मार्केट, जवाहर मार्केट, सुभाष मार्केट, बांस बाजार, कृष्णा मार्केट, महावीर मंदिर रोड, गौशाला रोड, ठाकुरद्वारा रोड, गुरु अर्जुनदेव कालोनी की सहित शहर व टाउन की लगभग हर गली मुहल्ले की मुख्य सड़क पर बारिश का पानी देखने को मिला। वहीं कई घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया। नगर कौंसिल के ईओ रवनीत सिंह ने बताया कि बहुत जल्द पानी निकासी के उचित प्रबंध करवाए जाएंगे ताकि दुकानदारों व इलाकावासियों को राहत मिल सके।
मोहाली स्थित पूडा आफिस की पार्किंग में ऐसे जमा हो गया पानी। मनोज महाजन
धान, सब्जियां, चारा पानी में डूबे
खरड़ (निस) : क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शहर तथा आसपास के कई गांवों में बरसाती पानी जमा हो गया। खरड़ क्षेत्र से निकल रही एसवाईएल नहर तथा रेलवे लाइन के साथ लगती किसानों की जमीनों में खड़ी धान की फसल के अलावा मक्की, पशुओं का चारा तथा सब्जियों समेत अन्य फसलें पानी की डृूब गई हैं। वहीं गांव रोड़ा के पास पानी के तेज बहाब के कारण किसानों की जमीनें एसवाईएल नहर में बह जाने का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा रंधावा रोड, माछीपुर-घडुआं तथा बडाला रोड़ पर बनें हुये रेलवे अंडरब्रिजों में बारिश का पानी भर गया है। शहर में भी कई जगह सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया। सरकारी अस्पताल खरड़ के मुख्य गेट तथा रिहायशी कालोनी के गेट की ओर भी पानी जमा हो गया है। अस्पताल के पास से गुजर रहे बरसाती नाले में भी भारी मात्रा में पानी आ रहा है।
खरड़ (निस) : क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शहर तथा आसपास के कई गांवों में बरसाती पानी जमा हो गया। खरड़ क्षेत्र से निकल रही एसवाईएल नहर तथा रेलवे लाइन के साथ लगती किसानों की जमीनों में खड़ी धान की फसल के अलावा मक्की, पशुओं का चारा तथा सब्जियों समेत अन्य फसलें पानी की डृूब गई हैं। वहीं गांव रोड़ा के पास पानी के तेज बहाब के कारण किसानों की जमीनें एसवाईएल नहर में बह जाने का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा रंधावा रोड, माछीपुर-घडुआं तथा बडाला रोड़ पर बनें हुये रेलवे अंडरब्रिजों में बारिश का पानी भर गया है। शहर में भी कई जगह सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया। सरकारी अस्पताल खरड़ के मुख्य गेट तथा रिहायशी कालोनी के गेट की ओर भी पानी जमा हो गया है। अस्पताल के पास से गुजर रहे बरसाती नाले में भी भारी मात्रा में पानी आ रहा है।
No comments:
Post a Comment